Realme GT 6 5G : दोस्तों Realme GT 6 सीरीज अपने नए फोन Realme GT 6 को लेकर चर्चा में है क्योंकि यह दिन प्रतिदिन एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च कर रही हैं इसी के साथ GT 6 काफी पावरफुल चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 और बेहतर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
साथ ही Realme ने यहां नया 50MP sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर 2X 50MP टेलीफोटो लेंस दिए हैं और 2024 तक फ्लैगशिप किलर में कई बेहतरीन AI फीचर्स भी देखने को मिल रहा है लेकिन क्या इन सब के साथ यह कीमत पर उपलब्ध ऑन स्मार्टफोन से बेहतर हैं आई Realme GT 6 की जाने पूरी डिटेल्स।
Realme GT 6 5G Smartphone – Overview
Smartphone | Realme GT 6 5G Smartphone |
Price | ₹29,999 |
Storage | 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM |
Processor | Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 Octa Core |
Battery | 5500 mAh |
Selfie Camera | 32 MP |
Back Camera | 50 MP + 50MP + 08 MP |
Operating System | Android 14 |
iQOO Z9 Lite: जबरदस्त बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ! जानिए क्यों! है ये स्मार्टफोन सबसे बेस्ट!
Realme GT 6 5G Display
Realme GT 6 में आपको 6.7 इंच का 1.5 OLED डिस्प्ले हैं जो 2780×1264 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है और आपको हर एक इंच में 450 पिक्सल दिखती है। इसके अलावा Realme का दावा है कि GT 6 की डिस्प्ले ब्राइटनेस तक आती है और जरूरत पड़ने पर अधिकतम 6000 तक भी लोकल पिक ब्राइटनेस में भी इसमें देखने को मिलती है जिससे लोग इसके डिस्प्ले और ब्राइटनेस के मामले में भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसके डिस्प्ले हमारे आंखों को सुरक्षा प्रदान भी करती है।
Realme GT 6 5G Camera quality
इसमें काफी अच्छी कैमरा क्वालिटी दी गई है क्योंकि इसमें 50MP प्राइमरी camera जो sony LYT-808 सेंसर के साथ आता है एक 8MP sony अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ Samsung JN5 सेंसर के साथ आता है और इसमें फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें एक काफी अच्छी 32 MP की कैमरा दी हुई है।
और इस कैमरा से नाइट मॉड और लाइट मोड का भी आप फोटो और वीडियो क्लिक कर सकते हैं इस ऐप 2x, 4x जूमिंग फोटो भी क्लिक कर सकते हैं जिससे इसकी फोटो क्वालिटी काफी बेहतरीन आती है।
Realme GT 6 5G Battery Backup
Realme GT 6 दोस्तों इसमें आपको 120W का सुपर VOOV फास्ट चार्जर एक बड़ी 5500mah की बैटरी के साथ यह मोबाइल देखने को मिलेगी साथ ही इसमें एक 12A USB-A TO type C केबल का चार्जर और Realme का कहना है कि साथ आने वाले 120W superVOOC से आप Realme GT 6 को केवल 10 मिनट में 50% चार्ज कर सकते हैं।
और बैटरी एफिशिएंसी को और बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट चार्ज बॉक्स और बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए बैट्री कैपेसिटी को 80% तक सीमित करने के जैसी फीचर्स भी आपको देखने को मिल रही है परफॉर्मेंस इसकी बैटरी और चार्जर की देखी जाए तो इसमें लगभग 7 घंटे 10 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Realme GT 6 5G की कीमत क्या हैं?
Realme GT 6 5G की कीमत ₹29,999 से शुरू होती है, जो कि इसके स्पेसिफिकेशन्स के लिए काफी अच्छी कीमत है।
दोस्तों आपको मिल रहा है इसमें कैमरा क्वालिटी, बैटरी, Processor सभी चीज बहुत अच्छी दी हुई है जिससे लोगों को या मोबाइल काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और मार्केट में बहुत सारी कलरों के साथ यह मोबाइल उपलब्ध है
वहीं अगर आप इसे 16GB और 512GB स्टोरेज के साथ खरीदने हैं तो यह फोन की कीमत बढ़ जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे www.realme.com
Vivo V31 Pro 5G 200mp camera और 128GB Storage के साथ लोगों के दिलों पर राज कर रही है