Mahindra Thar ROXX : दोस्त महिंद्रा कंपनी ने हर साल 15 अगस्त अपनी एक नई गाड़ी को लंच करती है लेकिन इस साल एक नई गाड़ी लॉन्च करने वाली है जो लोगों को काफी ज्यादा दिनों से इंतजार भी था और यह गाड़ी काफी ज्यादा बिकने वा भी होने वाली है और इसकी प्राइस भी काफी अच्छी रखी गई है और एक अच्छा लुक भी देखने को मिल रहा है
इस Thar के सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में नीचे दिया गया है जिससे कि आपको यह Thar खरीदे पूरी जानकारी प्राप्त हो |
Mahindra Thar ROXX Specification
FEATURE —— Mahindra Thar ROXX | Specification—– Mahindra Thar ROXX |
---|---|
Brands | Mahindra New model |
Seater | 5 Seater |
Engine | 2184cc |
Fuel | Diesel |
Features | 4 speaker, Apple Car Play |
Manual Speed | 6 |
Door | 3 |
Lunch Date In India | नीचे दिया गया है |
Price In India | नीचे दिया गया है |
Safety Features | 6 airbags |
Variants | LX Variants |
भारत में लॉन्च New Honda NX500 पावरफुल इंजन और हाई स्पीड के साथ, तोड़ दिया सभी गाड़ियों का रिकॉर्ड
Mahindra Thar ROXX का Variants
Mahindra Thar ROXX की Variants के बारे में हम बात करें तो अभी तक AX और LX Variants में उपलब्ध होती हुई देखा गया है 3 door के साथ लेकिन इस Thar में देखा जाएगा कि कौन सी Variants लॉन्च हो रही है और इसमें hard-top और soft-top दोनों रूप देखने को मिलेंगे या सिर्फ एक ही क्योंकि सभी लोगों को hard-top पसंद नहीं आती हैं।
Mahindra Thar ROXX का बेस्ट Features
दोस्तों इस Mahindra Thar ROXX की Features के बारे में बात करें तो इसमें हम लोग को काफी अच्छे नई Features देखने को मिल सकते हैं इसमें हमको 5 Seater देखने को मिलेंगे। जो कि इस Thar से हम सभी फैमिली एक साथ सफर कर सकते हैं पहले वाले तारों में यह सुविधा नहीं उपलब्ध थी। इसलिए Thar को काफी लोग पसंद करने वाले हैं और साथ ही इसमें टच स्क्रीन में का infotainment सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और Apple कारप्ले सिस्टम दिया हुआ है और 4 स्पीकर के साथ तो ट्वीटर्स भी उपलब्ध कराई गई है प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम TPMS फीचर्स भी दिया हुआ है और साथी ESP, ISOFIX और 6 एयर बैग्स सुरक्षा प्रदान करती हैं और ड्राइवर के लिए एक अच्छा हाइट एडजेस्टेबल सीट उपलब्ध कराई गई है और इस Thar में सनरूफ भी दिया हुआ है।
Mahindra Thar ROXX की New Features
दोस्तों Mahindra Thar ROXX में आपको 5 सीटर ऑफ रोड देखने को मिलेंगे और इसमें आपका एक पुरा परिवार आराम से बैठ सकता है और 3 डोर Thar के विपरीत सीटों की दूसरी पंक्ति तक पहुंचना सुविधाजनक होगा और Thar रॉक्स में बेहतर बूट स्पेस भी देखने को मिलेगा।
Mahindra Thar ROXX की Engine Details
दोस्तों Mahindra Thar ROXX में आपको 2184cc का एक पावरफुल Engine देखने को मिलेगा और इसमें आपको रियल व्हील ड्राइव ऑन मॉडल भी देखने को मिलेंगे और 2 लीटर डीजल Engine के साथ सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंड के साथ सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिल सकते हैं और 2 लीटर पेट्रोल engine के साथ सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ उपलब्ध है रियल वहीं ड्राइव के साथ यह Engine को पेश किया गया है।
Mahindra Thar ROXX की Safety Features
दोस्तों Mahindra Thar ROXX की Safety Features के बारे में हम बात करें तो इसमें काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिससे लोग सेफ्टी के मामले में भी इससे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसमें आपको 6 एयर बैग्स देखने को मिलेंगे। और EBD के साथ एबीएस इलेक्ट्रिक सस्टेनेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हल डीसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे और ग्लोबल NCP के क्रैश टेस्ट में Thar 3 डोर को व्यस्त और बच्चों को सुरक्षा देने में भी मदद करेगी।
Mahindra Thar ROXX की Price in INDIA
दोस्तों Mahindra Thar ROXX नई Thar की कीमत के बारे में हम बात करें तो इसकी कीमत काफी अच्छी रखी गई है पहले वाले Thar के मुकाबले इसकी Price आपको ₹15 लाख से शुरू होकर ₹22 लाख पर समाप्त हो रही है एक्स शोरूम कीमत जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद है अगर आपके पास पूरा पैसा नहीं है तो ₹8 या ₹10 लाख के डाउन पेमेंट पर EMI के साथ भी ले सकते हैं।
Conclusion:
Mahindra Thar ROXX एक दमदार ऑफ-रोड SUV है जो अपने पावरफुल इंजन, 5-डोर बॉडी स्टाइल और नए फीचर्स के साथ आती है। इसकी कीमत ₹15 लाख से ₹22 लाख के बीच होने का अनुमान है और इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। अगर आप एक एडवेंचर के लिए तैयार हैं और एक दमदार गाड़ी चाहते हैं, तो Mahindra Thar ROXX आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
भारतीय बाजार में लॉन्च Hero X Plus 210 धांसू फीचर्स,210 cc का दमदार इंजन और लंबी सफर का साथी