Realme ने कम कीमत के साथ Realme 13 Pro Plus 5G नया फोन AI Features के साथ लॉन्च कर दिया है जिसकी डिवाइस की खूबसूरती काफी अच्छी बताई जा रही है और इसमें 8GB RAM, 50MP बैक कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा और 5050mAh बैटरी के साथ शानदार फीचर्स दी हुई है जो लोगों को इतने कम Price में काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है।
Realme 13 Pro Plus Specification
Smartphone | Realme 13 Pro Plus 5G |
Price | नीचे दिया गया है |
RAM | 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 |
Battery | 5050 mAh |
Selfie Camera | 32 MP |
Back Camera | 50 MP + 50 MP + 8 MP |
Display | 6.7 inches (FHD+) |
फ्री में ले जाए Oneplus Nord 4 का 8GB RAM और 5500mAh Battery वाला Mobile, अभी बुकिंग करें
Realme 13 Pro Plus की Display
- Realme 13 Pro Plus इस फोन में आपको 6.7 इंच का Touch Screen दिया गया है और साथ ही एफडी डिस्प्ले मौजूद है इस स्क्रीन पर 2412×1080 का पिक्सल रेजोल्यूशन 900nits का ब्राइटनेस सपोर्ट्स देखा जाता है
- इस फोन में आपको 3 होल कैमरा डिस्प्ले देखने को मिलता है | इसलिए सबसे लेटेस्ट डिस्प्ले है |
- साथ ही इसमें आपको पिक्सल के रूप में एक बहुत ही बेहतरीन pixels देखने को मिलता है और यह फोन 240 Hz रिफ्रेश रेट का touch sampling रेट के साथ आती है जिससे कि हमारा फोन काफी स्मूथ चलता है |
Realme 13 Pro Plus Processor
- Realme 13 Pro मे आपको बेहतरीन Processor भी दिया जाता है जो आपके फोन में होने वाली बहुत सारी गतिविधियों को स्मूथ चलाने में मदद करता है।
- Processor के रूप में आपको Octa Core Processor 7s Gen 2 चिपसेट से लैस किया गया है जो 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर आधारित है इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU लगाया गया है।
Realme 13 Pro Plus Battery And Charger
- Realme 13 Pro plus फोन में आपको एक बहुत ही पावरफुल Battery दी जा रही है जो 5050mAh की नॉन रिमूवल, Li-Po Battery है इसके साथ इसे लॉन्च किया गया है।
- और साथ ही Battery की तरह ही आपको 80W USB Type-C V2.0 का फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है |
Realme 13 Pro Plus Launch Date In India
- दोस्तों भारत में आजकल हमेशा कुछ दिनों पर कोई ना कोई कंपनी एक mobile को लांच कर रही है।
- और लोगों को भी पसंद आ रही है और अपना मार्केट में जलवा भी दिख रही है इसी के साथ
- Realme 13 Pro plus को फिलहाल विदेश में लंच कर दिया गया है लेकिन अपने इंडिया में अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 जुलाई 2024 तक यह मोबाइल लॉन्च हो जाएगा।
Realme 13 Pro Plus Connectivity
Realme 13 Pro plus में आपको बहुत सारी कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। इस मोबाइल में आपको इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, ड्यूल माइक्रोफोन, वाटर रेसिस्टेंट, IP54 रेटिंग, 5GSA/NSA, ड्यूल 4G, 5G वोल्ट, WiFi 802.11g, ब्लूटूथ 5.3 जैसी आपको बहुत सारे कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी इतनी सारी कनेक्टिविटी दूसरी फोन में नहीं देखी जा रही थी।
Realme 13 Pro Plus का बेस्ट Camera
- Realme 13 Pro plus का बैक कैमरा / Rear camera : इस मोबाइल फोन में आपको back कैमरा के रूप में 50MP और 50MP+ 8 MP का कैमरा देखने को मिलेगा और साथ में ही एक बड़ा सा कट दिया गया है जिसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है OIS तकनीकी और IMX882 प्राइमरी सेंसर के साथ जोड़ा गया है 8MP camera हैं। AI Features के साथ जुड़ा हुआ है।
- Realme 13 Pro plus फ्रंट कैमरा / selfie कैमरा : फ्रंट कैमरे के रूप में 32MP कैमरा देखने को मिलता है |
Oppo की सबसे सस्ता water प्रूफ फोन Oppo F27 Pro Plus 5G, 8GB RAM और 64mp Camera ले जाए EMI के साथ!
Realme 13 Pro Plus colour
- दोस्तों Realme कंपनी बहुत सारी mobile दिन प्रतिदिन लंच कर रही है इसी के साथ लोगों के लोकप्रियता के अनुसार अपना कलर भी लंच करती हैं
- क्योंकि यह बहुत सारी कलरों में mobile को मार्केट में उतरती है जिसै लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो जो कलर पसंद हो उसी कलर का मोबाइल ले सकते हैं।
- जैसे stone crystal black, gold इत्यादि कलर के mobile realme कंपनी ने उपलब्ध कराती है।
Realme 13 Pro Plus RAM And Storage
- Realme 13 Pro plus फोन में आपको रैम के रूप में 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM की सुविधा दी जाती है जिससे कि आपका फोन काफी स्मूथ चलता है |
- और इस फोन की स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में आपको 256GB इंटरनल स्टोरेज साथ मिलेगा यही नहीं माइक्रो slot card के साथ 1TB का एक्सपेंडेबल मेमोरी भी देखने को मिल सकता है इनबिल्ड मेमोरी कार्ड हैइस इंटरनल मेमोरी भी कहा जा सकता है |
इसमें आपको अलग से एक अच्छी मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन दिया गया है |
Realme 13 Pro Plus Price Details
- दोस्तों Realme 13 Pro Plus की Price के बारे में हम बात करें तो इसकी Price Realme कंपनी बहुत अच्छी रखी है।
- दोस्तों Realme मोबाइल दो मेमोरी ऑप्शन में पेश किया गया है 8GB RAM 128GB स्टोरेज का कीमत ₹16999 रुपए अनुमान लगाया जा रहा है
- Realme 13 Pro Plus ग्रे ओलिवाइन और सर्फ तीन कलर में आया है जिन्हें पैनटोन के साथ साझेदारी में बनाया गया है अगर इसे आप ऑर्डर करना चाहते हैं फ्री ऑर्डर कर सकते हैं जबकि इसकी oneline से selling शुरू हो जाएगी।
Conclusion :- Realme 13 Pro Plus दोस्तों यह mobile काफी ज्यादा अच्छी है अगर इससे आप खरीदना चाहते हैं या आपके कोई दोस्त खरीदना चाहते हैं तो उसे आप जरूर सजेस्ट करते हैं इसके सभी चीजों के बारे में सोशल मीडिया और न्यूज़ के अनुसार बताई जा रही है जो कि काफी अच्छी हैं धन्यवाद।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे www.smartprix.com
108MP Camera व 5000mAh Battery, Oneplus Nord CE 3 Lite 5G को देखकर लडकियाँ हुई इम्प्रेस!